काठमांडू, 5 जनवरी । पश्चिमी वायु के प्रभाव के कारण नेपाल के अधिकांश भू–भाग में मौसमी बदलाव आया है । कई पहाडी और हिमाली क्षेत्र में तामक्रम शुन्य की आसपास है । ऐसी ही अवस्था में देश के कई भू–भाग में आज हिमपात होने की संभावना है ।
मौसम पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार सुदुर पश्चिम प्रदेश, कर्णाली प्रदेश, लुम्बनी प्रदेश, गण्डकी प्रदेश के पहाडी भू–भाग में हिमपात की संभावना है । महाशाखा को कहना है कि प्रदेश नं. १ और बागमती प्रदेश में बारिश की संभावना है । महाशाखा ने यह भी कहा है कि बारिश और हिमपात की संभावना होने के कारण जनजीवन प्रभावित है, इसिलिए सतकर्ता अपनाए । महाशाखा को कहना है कि आगामी बिहिबार तक की अवस्था सामान्यतः ऐा ही रहनेवाला है ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...