बांका (रजौन): शनिवार की दोपहर मुख्य सड़क मार्ग कतरिया नदी पुल जख बाबा स्थान के समीप बाइक और साइकिल भिड़ंत में साइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।घटना में साइकिल चालक अजय शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार रजौन से कटिया- जगदीशपुर की और जा रहा था। इसी बीच अज्ञात बाइक चालक ने जबरदस्त ठोकर मारते हुए भाग निकला।मौके पर स्थानीय मीडिया कर्मियों की नजर सड़क किनारे खून से लथपथ कहराते अवस्था में उस युवक में पड़ा । उसी मीडियाकर्मी ने किसी तरह से उठाकर सीएचसी केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ.मु.कलीम शाह अहमद ने प्राथमिक उपचार किया।इस बीच ठोकर मारने बाले बाइक चालक का मोबाइल, आधार कार्ड, जमीन से संबंधित अन्य दस्तावेज को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।बताया जा रहा है बाइक चालक राजावर का रहने वाला है।जो घटना के बाद फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।औऱ फरार युवक की खोज कर रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...