अवैध कब्जा कर मकान बनाने को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के रणघट्टा गांव में जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के रामचरित्र सिंह के पुत्र अनिल सिंह ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। जिसमें बताया है कि गांव में उसकी ख़ातियानी जमीन है। गत 8 दिसम्बर को वह पूरे परिवार के साथ रानीगंज (पश्चिम बंगाल) एक शादी समारोह में गए थे। वापस आने पर देखा उनके हिस्से की जमीन पर थाना क्षेत्र के सिरमहार गांव के केलू यादव के पुत्र इंद्रदेव यादव द्वारा अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। आवेदक द्वारा विरोध करने पर मामला पंचायत के मुखिया के पास पहुंचा और निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई। लेकिन नामजद अभियुक्त द्वारा पुनः मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...