टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में तीन पर मामला दर्ज

टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में तीन पर मामला दर्ज

 बाँका (रजौन): शनिवार की शाम अमरपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व रजौन प्रखंड मुख्यालय व्यवसायिक परिसर से लेकर धौनी होटल तक छापेमारी दल द्वारा छापेमारी की गई थी। इस क्रम में छापेमारी टीम द्वारा धौनी हाट व्यवसायिक परिसर द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इसमें भरत दास पर विद्युत चोरी के आरोप में एक लाख 27 हजार 15 रुपये, अवधेश साह पर 11 हजार सात सौ 15 एवं गरीब साह को दयानंद ज्वेलर्स टोका लगाकर विद्युत चोरी करने के आरोप में 19 हजार 44 रुपये का राजस्व जुर्माना लगाया गया है।थाने में मामला सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है। छापेमारी टीम दल में अमरपुर कार्यपालक अभियंता के साथ सहायक अभियंता वरुण कुमार, राजस्व सहायक अभियंता शशिकांत एवं धोरैया कनीय अभियंता रोहित प्रसाद,मानव बल उदयकांत झा मुख्य रूप से शामिल थे।

रजौन से कुमुद रंजन


Post a Comment

0 Comments