रजौन कॉलेज में पेंटिंग औऱ पेड़ लगाकर मनाया नया बर्ष

रजौन कॉलेज में पेंटिंग औऱ पेड़ लगाकर मनाया नया बर्ष

 बांका (रजौन): नव वर्ष के शुभ अवसर पर शुक्रवार को डीएन सिंह कॉलेज भूसिया परिसर में मंजूषा पेंटिंग एवं कई प्रकार के सुगंधित फूल के साथ पेड़ पौधे का रोपण कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो जीवन प्रसाद सिंह ने कहां के सरकार के हरित क्रांति एवं जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ही कॉलेज परिसर में गेंदा,गुलाब,गुलदाउदी सहित कई प्रकार के सुगंधित फूलों के पौध एंव अन्य तरह के पौधों का रोपण किया गया।।कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कॉलेज की पहचान कॉलेज की व्यवस्था, सुगंधित   तरह-तरह के फूल पत्तियों से सजी हुई बगिया से होती है। कॉलेज आने जाने शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं रविवार जैसे छुट्टी के दिन बुला कर इस प्रकार का कार्य कराया जाता है। जिससे कॉलेज का आकर्षण बढ़ सके।


।इस मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अनिल कुमार सिंह,प्रो.राजीव रंजन सिंह,प्रो. सुनील कुमार चौधरी,डॉ संजय कुमार सिंह,प्रो.राकेश दास, विश्वनाथ वर्मा,शंभूनाथ नाथ वर्मा, जयप्रकाश वर्मा,राजकुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह सहित कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments