शराबी ट्रक ड्राइवर ने सब्जी विक्रेता को मार किया लहूलुहान

शराबी ट्रक ड्राइवर ने सब्जी विक्रेता को मार किया लहूलुहान


 अजय कुमार झा 'मनीष',पंजवारा /बाराहाट से रिपोर्ट  ।
सोमवार देर शाम पंजवारा थाना अंतर्गत सबलपुर के गुदड़ी हाट में सब्जी बेच रहे एक युवक को शराबी ट्रक चालक ने सर में प्रहार कर लहूलुहान कर दिया ।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घायल युवक सरुक्का निवासी सुरेंद्र कापरी बताया जाता है, जिसका प्राथमिक उपचार वहीं निजी क्लिनिक में करवाया गया। हमला करने के बाद ट्रक ड्राइवर ने दिशा बदलते हुए पापहरणी के तरफ अपनी ट्रक संख्या BR 10G 7718 को तेज रफ्तार में भगा दिया।मौके पर स्थानीय ने बताया कि शराबी ट्रक चालक स्थानीय युवक नीरज शर्मा है ।घटनास्थल पर पंजवारा थाना की पुलिस ने पहुँच कर इलाजरत युवक के परिजनों को सूचित किया और न्यायसंगत कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया । 

Post a Comment

0 Comments