पुनसिया बाजार में अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम सील,डॉक्टर औऱ नर्स हिरासत में

पुनसिया बाजार में अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम सील,डॉक्टर औऱ नर्स हिरासत में

 बांका (रजौन): सोमवार की देर शाम पुनसिया -धौरैया सड़क मार्ग स्थित पुनसिया बाजार के डॉ जयप्रकाश मेहता के आवास पर अनाधिकृत तरीके से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए डॉक्टर एवं नर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन को सूचना दी गई थी कि पुनसिया बाजार में नर्सिंग होम के नाम पर डॉक्टर अखिलेश कुमार फर्जी एवं अनाधिकृत तरीके से सर्जरी,बंध्याकरण,प्रसव गर्भपात आदि कराने का काम करते चला रहा था।इसकी सूचना पर जिला प्रशासन के आदेश पर सिविल सर्जन द्वारा जांच टीम का गठन किया गया।जांच टीम में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने सोमवार की देर शाम नर्सिंग होम पहुंचकर घंटों  छापेमारी की।छापेमारी के क्रम में नर्सिंग होम में नौ रोगी मिला है।नर्सिंग होम के सभी रोगियों को तीन एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए सीएचसी सहित अन्य स्थानों पर शिफ्ट कराया   गया ।नर्सिंग होम के डॉक्टर अखिलेश कुमार एवं नर्स वृंदा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया सूचना मिलने पर सिविल सर्जन द्वारा गठित किए गए टीम के सदस्यों द्वारा नर्सिंग होम छापेमारी किया गया। गहन पूछताछ के लिए हिरासत में डॉक्टर एवं नर्स को लिया गया है।एसपी ने बताया फिजिशियन रहने के बाद भी डॉक्टर अखिलेश कुमार सर्जन के नाम पर परिवार नियोजन,ऑपरेशन,प्रसव, गर्भपात सहित अन्य प्रकार के इलाज किए जाने की सूचना मिल रही थी।नर्सिंग होम को सील करवा दिया गया है।गठित जांच टीम द्वारा बिंदुवार गहराई से जांच चल रही है। अनाधिकृत तरीके से नर्सिंग होम चलाने आदि के आरोप में जांच रिपोर्ट सही मिलने पर सीएचसी प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज कराई जाएगी। बताया जा रहा है इस तरह का प्राइवेट नर्सिंग होम की आड़ में पुनसिया,रजौन, बामदेव ,नवादा बाजार ,राजावर मोड़ सहित ग्रामीण इलाकों में बरसों से यह धंधा फल-फूल रहा है।प्राइवेट नर्सिंग होम के नाम पर रोगी आर्थिक दोहन के शिकार हो रहे हैं वही डॉक्टर से लेकर नर्स मालामाल हो रहे हैं।बताया जा रहा है इस तरह के अनाधिकृत नर्सिंग होम चलाने के पीछे स्थानीय सीएचसी केंद्रों की मिलीभगत भी है।समाचार प्रेषण तक सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नर्सिंग होम से लेकर सीएचसी और थाना तक कैंप करते हुए जांच करने में जुटे हुए हैं।

रजौन से कुमुद रंजन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments