कटोरिया विधायक श्रीमती डॉ निक्की हेंब्रम पहुंची राजवाड़ा गांव जहां उन्हें भव्व स्वागत किया गया

कटोरिया विधायक श्रीमती डॉ निक्की हेंब्रम पहुंची राजवाड़ा गांव जहां उन्हें भव्व स्वागत किया गया

 कटोरिया विधायक श्रीमती डॉक्टर निक्की हेंब्रम पहुंची राजवाडा गांव जहां उन्हें भव्य स्वागत किया गया 

कटोरिया


से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती डॉक्टर निक्की हेंब्रम चुनाव जीतने के बाद पहली बार कटोरिया पंचायत के राजवाड़ा गांव पहुंची। जहां उन्हें स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। श्रीमती हेंब्रम पूरे गांव में घूम घूम कर गांव की समस्याओं से रूबरू हुई। भाजपा के जिला मंत्री रामजीवन पांडे के आवास पर शनिवार को स्थानीय समस्याओं के विषय में जानकारी ली ।ग्रामीणों ने जल नल योजना नाला निर्माण जैसे जटिल समस्याओं के विषय में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि  मुझे जो भी मतदान दिया है, उनका भी मैं विधायक हूं और जो नहीं मत दिया उनका भी मैं विधायक हूं। कटोरिया विधानसभा को में विकसित विधानसभा के रूप में विकास की पहली पंक्ति में खड़ा करूंगा । यहां की जो भी समस्या है  उसे में हर संभव  पूरा करने का प्रयास करूंगी । कटोरिया में  10 साल के बाद कमल फुल खिला हें । इसका सारा श्रेय आप लोगों का ही होता है । आप लोगों की सेवा के लिए  मैं 24 घंटा तत्पर रहूंगी । मेरे ससुर द्वारा जो भी अधूरा काम बचा हुआ है।उसे में हर  संभव पूरा करने की प्रयास करूंगी । इस मौके पर मंडल सह संयोजक राहुल दर्शन, शारदा कुमारी, जिला मंत्री राम जीवन पाण्डेय ,मीडिया प्रभारी अमल कुमार नीरज, संतोष सुमन, धनञ्जय रमानी ,आदित्य पाण्डेय एवं समस्त ग्रामीण आदि सहित भारी, संख्या में लोग  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments