जमीन विवाद व फसल बर्बाद करने को लेकर मारपीट
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में रविवार को जमीन व फसल बर्बाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से नौ लोग के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है । घटना को लेकर रवीना खातून पति जाकिर अंसारी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर करने की गुहार लगाई है। रजीना खातून, इसराइल अंसारी के साथ मारपीट किया गया। जिसमें भैंसुर फिरोज अंसारी, चरकू अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, गोतनी मेजून खातून, खुदिया बीवी, मेदिनी बीबी सहित नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है। आवेदन में रवीना खातून ने बताया है कि घर के आगेे सरकारी कुआं है हम लोग को कुआं से पानी पीने नहीं देते हैं व विवाद करने लगा व मारपीट करने लगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...