बांका: चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत पैक्स एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां गोदाम पर अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार द्वारा एक नोटिश लगाकर गोदाम का ताला तोड़ने की बात लिखी गई है। वहीं प्रबंधक सचिन कुमार वर्मा द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि अध्यक्ष, प्रबंधक के रहते हुए जबरन ताला तोड़कर काम करना चाहता है। वही उसी पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य संजय साह एंव चेतु कोल ने सहकारिता पदाधिकारी को अलग अलग आवेदन देकर आरोप लगाया है कि कार्यकारिणी की बैठक में उसके शामिल नहीं होने के बावजूद अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से उसका उसका हस्ताक्षर कर दिया गया है। जबकि वे दोनो बैठक में उपस्थित नही थे। और न ही हस्ताक्षर ही किया है। कोरम पूरा करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। इस संबंध में बीसीओ राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रबंधक को बार-बार कहने के बावजूद ताला नहीं खुलने के कारण अध्यक्ष ने यह कार्यवाही की होगी वही। कुसुमजोरी पैक्स गोदाम के लिए मकान भाड़े पर देने वाले प्रवीण कुमार का कहना है कि मकान भाड़ा 16,500 रु बकाया नही मिला है। जिसकी जानकारी भी लिखित रूप में विभाग को दे दिया गया है। वही पैक्स अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष के इशारे पर अनाप सनाप आरोप लगाया जा रहा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...