109 वें बिहार दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में मुख्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

109 वें बिहार दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में मुख्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सहित अनुमंडल मुख्यालयों, प्रखंड मुख्यालयों में किया गया।

समन्वित प्रयास कर जिले तथा राज्य का नाम करें रौशन: जिलाधिकारी।

(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति) 

बेतिया। 22 मार्च 2021 बिहार दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन, गांधी मैदान, पटना में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहारवासियों को संबोधित किया गया। पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, श्री तारकिशोर प्रसाद सहित अन्य माननीय मंत्रीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार, श्री विजय कुमार चैधरी ने किया। बिहार दिवस कार्यक्रम पर जल-जीवन-हरियाली विषय पर केन्द्रीत कला प्रदर्शनी की गयी। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सहाहरणालय सभाकक्ष सहित अनुमंडल मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालयों मंे किया गया, जिसे अधिकारियों, कर्मियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा देखा-सुना गया। 

 मुख्यमंत्री, बिहार,  नीतीश कुमार ने समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे एवं बिहार के गौरव को बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का अतीत शानदार और गौरवशाली रहा है। उसका वर्तमान हम सब मिलकर गढ़ने में लगे हैं और इसके भविष्य को स्वर्णिम बनाने की जिम्मेवारी नई पीढ़ी के उपर है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि हमारे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और इसके लिए बड़े पैमाने पर विद्यालयों में आधारभूत संरचना का निर्माण कराया गया तथा पोशाक, छात्रवृति, साइकिल जैसी योजनाएं चलायी गयी। आगे भी बिहार में बहुत अच्छी एवं रोजगारपरक शिक्षा मिल सके इसके लिए हमलोग विशेष प्रयास कर रहे हैं। सात निश्चय के तहत बिहार में युवाओं के लिए बिहार स्टडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा जैसे कार्यक्रमों को चलाया गया है। 

 मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली से जुड़े रहने, जल एवं हरियाली को संरक्षित करने और पेड़-पौधे एवं जीव-जन्तुओं की रक्षा करने हेतु संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए जल और हरियाली का संरक्षण किया जाना अतिआवश्यक है। सरकार द्वारा जल और हरियाली के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार अस्मिता को बनायें रखना है तथा इसमें बढ़ोतरी हेतु सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का नाम आगे बढ़ाये, बिहारी आगे बढ़ते रहे, इस हेतु जिला प्रशासन को समन्वित प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि रोजगार हेतु बाहर रहने वाले व्यक्तियों को इसी जिले में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन की पूरी टीम ने जिला को आगे बढ़ाने में बेहतर कार्य किया है। कुछेक विभाग अपेक्षाकृत कम उपलब्धि हासिल किये हैं। ऐसे विभागों को पूरी संजीदगी के साथ लोगों के कल्याण एवं भलाई के लिए कार्य करना होगा। 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग, कार्यालय अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर जिले का नाम रौशन करें, जिले का नाम रौशन होने से स्वभाविक रूप से बिहार का नाम भी रौशन होगा। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मी यह संकल्प लें कि लोगों के कल्याण, उत्थान, भलाई, विकास के लिए पूरी संजीदगी के साथ समन्वित प्रयास कर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया,  उपेन्द्र नाथ वर्मा, सहायक समाहर्ता,  कुमार अनुराग, एसडीएम, वरीय उप समाहर्ता,  राजीव कुमार,  रवि प्रकाश,  पूर्णिमा कुमारी, श्री राजकुमार, जिला कृषि पदाधिकारी,  विजय प्रकाश सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments