10 भूमिहीनों को मिला पर्चा

10 भूमिहीनों को मिला पर्चा

 दस भूमिहीनों को मिला  पर्चा 

कटोरिया से अरविंद प्रताप सिंह का रिपोर्ट

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा सोमवार को बिहार दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित रैयती भूमि पर बसे भूमिहीन व्यक्तियों के बीच बी० पी० पी० एच० टी० एक्ट,१९४७ के तहत गृह हेतु बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस दौरान कटोरिया अंचल में सीओ सागर प्रसाद ने दस भूमिहीन व्यक्तियों को तीन डिसमिल प्रति रैयती जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया। लाभार्थियों में प्रखंड के बस्मत्ता पंचायत के बसमत्ता गांव के बेचन तांती, कदरू तांती, उमेश मोहली, मंटू तांती, सुधीर तांती, प्रदीप मोहली, करण मोहली, रुदल मोहली, तीटन तांती की पत्नी बुधनी देवी एवं कामेश्वर तांती की पत्नी बेचनी देवी शामिल है। इस मौके पर अंचल निरीक्षक आशुतोष अग्रवाल, कर्मचारी केसर आलम, राजेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments