12 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारब कर भेजे गए जेल

12 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारब कर भेजे गए जेल

बांका (रजौन):होली के मद्देनजर को लेकर रजौन पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।होली आते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।इसी को लेकर बीते देर रात शनिवार को प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर गांव में एसआई दीपक पासवान ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 बोतल देसी शराब के साथ शराब तस्कर रविंदर दास को गिरफ्तार कर लिया।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि आनंदपुर गांव से छापेमारी कर 12 बोतल शराब के साथ रविंदर दास को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बांका न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।बताया जा रहा है उक्त शराब तस्कर वर्षों से शराब तस्करी का धंधा कर रहा था।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments