बांका (चांदन): बिहार दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड के आई टी भवन सभागार में उत्तरी वारने पंचायत के जोगमारन गांव के पुझार औऱ खैरा जाति के 18 भूमिहीन परिवार को बिशेष शिविर लगाकर बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य, और प्रमुख रवीश कुमार द्वारा तीन तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया। यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जिला के आदेशानुसार कराया गया। इस अवसर पर पूर्व निर्धारित सूची के अनुसार जोगमारन गांव के मनोज पुझार,अनीता देवी, मिथुन पुझार,पप्पू खैरा, शंभू पुझार,बजरंगी पूझार, कारू पुजार, ,गिरजा पुजार, कुसमी देवी, रविंद्र पुझार,बंटी पुजार, मुकेश पुझार,रामू राय, चामू राय बबीता देवी, जागेश्वर राय, श्यामसुंदर राय, एवं नंदू राय को को जमीन का पर्चा दिया गया। और बताया गया कि वह उसका दाखिल खारिज अपने नाम पर कराते हुए जमीन पर घर बना कर रह सकते हैं। यह सभी परिवार काफी गरीब थे और इनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं थी। अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि इसी प्रकार शिविर लगाकर अन्य जगहों से भी गरीब लोगों को जमीन का पर्चा दिया जाएगा। इस पर लगातार तैयारी की जा रही है।इस अवसर पर स्थानीय मुखिया पप्पू दास सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एंव राजस्व कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...