2 बच्चे की मां घर से लापता

2 बच्चे की मां घर से लापता

 दो बच्ची के मां घर से लापता 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत अंतर्गत राजाबथान गांव से रविवार  दिन के 12 बजे दो बच्चे की मां घर से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में लापता महिला के पिता सुईया  थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के गणेश यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री कंचन देवी उम्र 32 साल पति ब्रह्मदेव यादव ग्राम राजाबथान रविवार से ही लापता है। परिजनों एवं अपने अस्तर से पुत्री की खोज  बिन की कहीं पता नहीं चला कहीं किसी अनहोनी घटना ना हो जाए। इसको लेकर कटोरिया थाना में एक आवेदन देखकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है उसका पति बचपन से ही कोलकाता में मजदूरी का काम करता हें। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments