बाइक सवार युवक से 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

बाइक सवार युवक से 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

 बाइक सवार युवक से 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर 

कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित जमुआ मोड़ के समीप सोमवार को कटोरिया पुलिस ने एक बाइक से 28 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। साथ ही बाइक चालक देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के कुरमीडीह गांव के बैजनाथ यादव का पुत्र उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद, अनि नीरज तिवारी कुमार के अलावे पुलिस जवान शामिल थे।  जानकारी के अनुसार तस्कर द्वारा देवघर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लाने की गुप्त सूचना कटोरिया पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने जमुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इसी दौरान देवघर की ओर से आ रहा एक बाइक सवार युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास मौजूद एक बैग से  इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 750 एमएल की 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा जप्ती सूची बनाकर अवैध शराब निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments