पुआल व दो झोपड़ी में आग लगने से 60 हजार रुपये की संपत्ति जलकर हुई नष्ट

पुआल व दो झोपड़ी में आग लगने से 60 हजार रुपये की संपत्ति जलकर हुई नष्ट

बांका(रजौन):प्रखंड क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव में बीते देर रात शनिवार को एक पुआल व दो झोपड़ी में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।रात का समय होने के कारण ग्रामीण कुछ जान पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार बीते देर रात घुटिया गांव निवासी अमित यादव के पुआल एवं नारायण व मटरू यादव के झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से झोपड़ी में रखें मशीन सहित कई किसान के अन्य कई सामग्री जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना का सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।आग लगने से करीब 60 हजार की संपत्ति जलकर राख होने की अनुमान लगाई जा रही है।पीड़ित ने बताया कि देर रात होने के कारण लेट से जान पाए कि पुआल और झोपड़ी में आग लगी है जब तक कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।इधर हजारों की संपत्ति जलने से गरीब किसान का रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments