मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दिया थाने में आवेदन

मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दिया थाने में आवेदन

 मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दिया थाने में आवेदन


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट कटोरिया थाना क्षेत्र के सुईया रोड स्थित ( पासी टोला) में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से कटोरिया थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज कटोरिया अस्पताल में कराया गया। प्रथम पक्ष के तेज नारायण चौधरी के पुत्र कपिल चौधरी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर लालमोहन चौधरी, रिंकी देवी ,धर्मवीर चौधरी एंव अमोदिनी देवी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि हमगोलों का पैतृक जमीन है,जिसको नामजद अभियुक्तों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। उसी का विरोध करने पर सभी लोगों ने घर में प्रवेश कर पत्नी खुशबू देवी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया मारपीट के दौरान मेरा डीजे का साउंड बाँक्स भी बर्बाद कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लालमोहन चौधरी ने  कटोरिया थाना में आवेदन देकर तेज नारायण चौधरी, कपिल चौधरी, मनीष चौधरी एवं अंकित चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा अपने जमीन के हिस्से पर मकान बना हुआ है। सभी नामजद अभियुक्तों ने मेरे घर में आकर मेरे खपरैल का मकान  के छत पर खपड़ा को लाठी-डंडे ईट पत्थर से चूर कर बर्बाद कर दिया ।कटोरिया थाना में दिए गए दोनों पक्षों का आवेदन का जांच कर  दोषी पर कार्रवाई करने की बात बताए।

Post a Comment

0 Comments