बिहार दिवस पर प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यक्रमों की रही धूम

बिहार दिवस पर प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यक्रमों की रही धूम

बांका(रजौन):सोमवार को बिहार दिवस को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय में उत्सवी माहौल का निर्माण करते हुए बच्चों के बीच गौरव गाथा गाई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के 182 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए 43 हजार बच्चों के बीच एवं जीविका दीदी के लिए 27 हजार बिहार मुख्यमंत्री के संदेश पत्र पढ़कर बिहार की गाथा कही गई।बिहार दिवस की सफलता को लेकर बीआरपी संजय कुमार झा, सीआरसीसी आनंद कुमार, अमरेंद्र कुमार,अनिल कुमार, अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार,मीणा हेंब्रम,लक्ष्मी कुमारी,रश्मि कुमारी आदि पोषक क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण करते हुए अनुश्रवण एवं अनु समर्थन रिपोर्ट बिहार दिवस के अवसर पर प्राप्त की। इस मौके पर बीआरपी एवं सभी सीआरसीसी ने मुख्यमंत्री के संदेश पत्र को बच्चों के बीच पढ़ाते हुए मुख्यमंत्री का पत्र का वितरण किया।जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने 32 हजार जीविका दीदी के विरुद्ध प्राप्त 27 हजार पत्र जीविका दीदियों के माध्यम से महिलाओं आदि के बीच वितरण करते हुए मुख्यमंत्री के संदेशों से अवगत कराया गया है।बीआरपी सीआरसीसी आनंद कुमार,वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 22 मार्च 1912 को बिहार एक अलग राज्य बना था।बिहार को अलग राज्य का दर्जा मिलने से 110 वर्ष पूरा होने जा रहा है। बिहार कई धर्मों -संस्कृतियों की पावन भूमि बिहार देश और दुनिया में परिश्रम और जुझारूपन के लिए जाना जाता है।बिहार के मेघावी बच्चे अपनी बुद्धिमता से राष्ट्र के विकास में योगदान देते रहे हैं तथा श्रम की सोंधी खुशबू से देश दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहे है।बिहार दिवस के अवसर पर कई विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी जन जागरूकता रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेशों को बताया गया।इस अवसर पर बिहार गान का पाठ भी पढ़वाया  गया।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments