होली - शब ए बरात को लेकर रजौन थाना परिसर में डीजे संचालकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से शांति समिति की बैठक

होली - शब ए बरात को लेकर रजौन थाना परिसर में डीजे संचालकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से शांति समिति की बैठक

बांका (रजौन) : संभावित पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली एवं शब ए बरात पर्व संपन्न कराने के लिए सोमवार की शाम रजौन थाना परिसर में एसडीओ मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार,धौरैया सीओ हंस लाल तिवारी,बौसीं सीओ विजय कुमार गुप्ता, बाराहाट सीओ शरत कुमार मंडल,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान,धौरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय,बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर,पंजवारा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु.नसीम खां,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,बीएसओ प्रमोद कुमार मुख्य रूप से शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे।बैठक में बौसी थाना के सहायक थाना बंधुआ कुरावा सहित जिले के रजौन,धौरैया,बाराहाट, पंजवारा,बौसीं,धनकुंड,नवादा सहायक थाना अंतर्गत पड़ने वाले डीजे    
 संचालक,पंचायत के मुखिया सरपंच प्रबुद्धजन आए हुए थे।बैठक में उपस्थित डीजे संचालकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को एसडीओ मनोज कुमार चौधरी एवं एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण माहौल में होली तथा शब ए बरात पर्व संपन्न कराने के लिए कहा है।एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कोरोना काल को देखते हुए डीजे नहीं बजाने के लिए कहा गया है।बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि होली पर्व के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में होली मिलन कार्यक्रम कहीं भी नहीं होगा।बीमारी किसी को कह कर नहींआता है।एसडीपीओ ने कहा कि होलिका दहन के दिन ही अल्पसंख्यक भाइयों का शब ए बरात पर्व है।इसलिए हर हाल में होली मिलन एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।डीजे संचालकों को एसडीओ एवं एसडीपीओ ने स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है आप लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई गई है।इस स्थिति में डीजे संचालकों को अनुमंडल दंडाधिकारी या अंचलाधिकारी के यहां हाजिरी लगाते हुए बाउंड पत्र पर हस्ताक्षर कर बाउंड भरने के लिए कहा गया है।ऐसा नहीं करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध वारंट कुर्ती तक निर्गत करने की बात कही गई है।बाउंड डाउन बारे में एसडीओ ने बताया दारू एवं बालू मामले में ढाई लाख से लेकर पांच लाख रुपये के रूप में बाउंड भरवाई जाती है।एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से उपस्थित पंचायत के मुखिया सरपंच एवं प्रबुद्ध जनों को पंचायत के गांव टोले में डीजे एवं होली मिलन कार्यक्रम नहीं हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर पंचायत वासियों को बताने के लिए भी कहा गया है।एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बताया इस तरह की शांति समिति की बैठक प्रत्येक महीने किए जाने की बात कही है।बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे पंचायत मुखिया मृत्युंजय कुमार,रणधीर यादव,मनोज दास,राजीव कुमार,ई.मन्नू प्रसाद सिंह,जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह,संजय राव,जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी,प्रमुख प्रतिनिधि सह उपसरपंच रणविजय सिंह,सरपंच अनिल साह,शिवपूजन सिंह,मु.मुजफ्फर,मु,मुस्तफा,मु.अब्बास सहित आठ थाना के डीजे संचालक,पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments