आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने किया शिवमणि शिक्षण संस्थान की ली जानकारी

आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने किया शिवमणि शिक्षण संस्थान की ली जानकारी

बांका (रजौन):रविवार की शाम आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी का भ्रमण किया।कन्नन ने संस्था द्वारा की जा रही शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों का अवलोकन किया।इससे पहले सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने कन्नन को शाॅल,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया।पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि हम भी आईएएस को रिजाइन कर सामाजिक कार्य से जुडकर  भारत भ्रमण कर रहे है।शिवमणि के कार्य को देख कर हम काफी प्रभावित है।ग्रामीण क्षेत्र में संस्था का कार्य काफी सराहनीय है
मानवाधिकार,शिक्षा,डेमोक्रेसी पर मेरा रिसर्च व वर्क चल रहा है। दिल्ली,मणिपुर,दादर नगर हवेली में डीसी-डीएम रह चुके कन्नन ने मानवाधिकार को लेकर आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा अभी तक सरकार ने स्वीकार नहीं की है।इस अवसर पर प्रोफेसर मु.इकबाल,डा.साहिद इकबाल,शैलेश कुमार, समीर कुमार,ई.हेमशंकर, जयकिशोर,हेल्पिंग लाइन के साहिद नवाद,सोहेल अब्बास आदि उपस्थित थे।यहां से जायजा लेने के उपरांत अपने भ्रमण टीम जत्था के साथ मंदार हिल स्थित अद्वैत मिशन आदि शिक्षक संस्थानों का जायजा लेने के लिए प्रस्थान कर गए हैं।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments