भारत जनपहल मंच
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बंगालगढ़ गांव में आने वाला 25 मार्च को हर साल की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय शहीद स्मृति मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहीद भगत सिंह, बिरसा मुंडा, सिद्धू कानू ,गेना पुजार आदि का शहीद दिवस मेला मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 25 मार्च को दिन के 11 बजे कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दादी बगीचा से बंगालगढ़ के लिए जुलूस का शुभारंभ होगा ।जिसमें तीर ,धनुष, बर्छा, भाला, कचिया, कुल्हाड़ी, पारंपरिक हथियार आदि के साथ जुलूस मैं सभी महिला पुरुष शामिल रहेंगे । इस आशय की जानकारी गांधी राय, पुकार कुमार, हीरा लाल खैरा, कमली बहन ,मदन मुर्मू एंव हीरामणि आदि ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हें।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...