डरपा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

डरपा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

बांका (रजौन):प्रखंड अंतर्गत मझगाय-डरपा पंचायत के डरपा गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को अमृत वचन,हवन यज्ञ ,मंगल आरती ,कलश विसर्जन आदि के साथ संपन्न हो गया। समापन अंतिम दिन कथावाचक आचार्य विजय कृष्ण महाराज जी ने सुदामा चरित्र एवं भगवान श्री कृष्ण कथा विश्राम प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।यजमान के रूप में सुरेंद्र मंडल व पत्नी अंजू देवी कथा स्थल पर मौजूद थे।कथा का शुभारंभ भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग से हुआ।कथावाचक ने अपने मार्मिक प्रसंग में बताया कि भगवान की कृपा हर भक्त को समान रूप से मिलते है।भगवान राजा और रंक में कोई भेद नहीं करते।भगवान के बाल सखा सुदामा गरीब थे,लेकिन उनका एक दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण अद्भुत नियारा और प्यारा था।कथा को संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार मंडल,उपाध्यक्ष दुखन देव मंडल,सचिव पंकज कुमार मुखिया मृत्युंजय कुमार,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार मंडल,आनंद सिंह,किशोर कुणाल,नंदलाल मंडल सहित संपूर्ण ग्राम वासियों का समर्पण के भाव से सहयोग रहा।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments