पुलिस ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूले

पुलिस ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूले

बांका (रजौन):कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभागीय आदेश पर कोविड-19 को लेकर माइकिंग करते हुए रजौन पुलिस ने जगह-जगह सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर दो हजार रुपये फाइन वसूला है।जिससे बिना मास्क पहने लोगों में हड़कंप मच रहा।इस क्रम हर वाहन की सघन मास्क चेकिंग करने के बाद ही उसको गुजरने दिया जा रहा था।थाना चौक पर एसआई राजीव रंजन ने पुलिस बल के साथ सघन मास्क चेकिंग करते हुए 13 वाहन चालकों से 350 रुपये फाइन वसूला।मुख्य सड़क मार्ग खैरा मोड़ के समीप पुलिस वाहन लगाकर एसआई दीपक पासवान व नागेंद्र प्रसाद ने दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सघन मास्क चेकिंग अभीयान में 36 वाहन चालकों से 16 सौ 50 रुपये फाइन वसूला।इस क्रम रजौन पुलिस द्वारा माइकिंग कर क्षेत्र वासियों को अवगत कराते हुए कह रहे थे की कोरोना पुनः बढ़ रहा है।इसलिए हिदायत किया जाता है कि सभी मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने कहा रहे थे।अन्यथा आदेशानुसार कार्रवाई करने के लिए पुलिस को विवश होना पड़ेगा।पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश पर कोविड-19 को लेकर मास्क चेकिंग अभियान और तेज कर दी जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments