बांका(रजौन),:रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित कैथा पोखर की खुदाई के क्रम में भगवान बुद्ध का आकर्षक प्रतिमा मिला है।बगल स्थित गांव गोपालपुर के धनंजय यादव एवं भगवानपुर मध्य विद्यालय के हेड मास्टर संतोष कुमार ने बताया जेसीबी से पोखर की मिट्टी खुदाई करते हुए चांदन नदी के पश्चिमी छोड़ पर अवस्थित अमरपुर प्रखंड के भदरिया में चांदन नदी की भारी मात्रा में बालू उठाव के क्रम में मिले भगवान बुद्ध स्थल पर संवेदक द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से लेकर जाया करता था।इसी क्रम में शनिवार को जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर पर लोड करने के क्रम में भगवान बुध का आदम कद अद्भुत प्रतिमा मिला है।भगवान बुद्ध की कैथा पोखर से जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर लेने के क्रम में मिलने को लेकर आस-पास के गांव में कोलाहल मच गया है।इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार की शाम राजौन उत्तरी जिला परिषद के संभावित प्रत्याशी गुड़िया देवी के पति विनोद उर्फ मुकेश सिंह,पंचायत मुखिया राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार पासवान नेपहुंचकर जायजा लिया है।जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कैथा पोखर से जेसीबी से मिट्टी निकालने के क्रम में खुदाई में भगवान बुध का अवशेष मिलने की जानकारी मिली है।पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 13 दिसंबर 2020 को भदरिया गांव स्थित चांदन नदी के तट पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया था।इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने चिर परिचित अंदाज में बातचीत के क्रम में बताया गया था कि भदरिया एवं बगल स्थित सीमा पर अवस्थित कैथा आदि गांव का भी खुदाई करवाने की जरूरत है।मेरा मुख्यमंत्री को बताया गया अंदाज सही निकला। इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए पांच अप्रैल को स्वयं पहुंच कर जायजा लेंगे।यही बात इतिहासकार सह साहित्यकार के जानकार प्रशांत सिंह ने बताया मैं भी भदरिया चांदन नदी स्थित पुरातत्व स्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लेकर कई बार जायजा लिए थे।जायजा लेने के क्रम में भविष्यवाणी भी हम करके आए थे कि गौतम बुद्ध का प्रतिमा चंदन नदी के पूर्वी तट पर अवस्थित सीमा क्षेत्र के कई गांव में मिल सकता है सिर्फ इसका खुदाई करने की जरूरत है।कैथा पोखर की जेसीबी से मिट्टी निकालने के क्रम में भगवान बुद्ध की प्रतिमा मिलने की पुष्टि सीईओ निलेश कुमार चौरसिया,बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा को सुरक्षित रखवाया जा रहा है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...