सीएचसी सहित चिन्हित आठ स्थानों पर 2450 लोगों को दी गई वैक्सीन

सीएचसी सहित चिन्हित आठ स्थानों पर 2450 लोगों को दी गई वैक्सीन

रजौन(बांका):प्रखंड क्षेत्रों में वैक्सीन लेने वालों की तादाद ज्यादा देखते हुए दूसरे दिन गुरुवार को भी सात चिन्हित जगह सहित रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाकर 2450 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।भीड़ को देखते हुए सभी चिन्हित केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभी केंद्रों पर वैक्सीन लेने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।प्रखंड के चिलकावर केंद्र पर 250,पुनसिया दुर्गा मंदिर केंद्र में 400,नवादा में 450,गोराडीह में 200,टेकनी में 150,राजावर में 300,नीमा में 300,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 450 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। प्रखंड के कई सेंटरों पर वैक्सीन की कमी की वजह से लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।अब वैक्सीन लेने वालों की संख्या ज्यादा है तो वैक्सीन ही कम पड़ रही है।स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि सात चिन्हित जगहो सहित स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 2450 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।वैक्सीन खत्म होने के कारण शुक्रवार को वैक्सीनेशन बंद रहेगा।

रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments