समाहरणालय सभागार परिसर में 46 वाहनों की गई नीलामी

समाहरणालय सभागार परिसर में 46 वाहनों की गई नीलामी

बांका:समाहरणालय स्थित सभागार में वाहन नीलामी समीति के द्वारा कुल वाहन 93 की जगह मात्र 46 वाहनो की नीलामी की गई। जिसमें 15 चार पहिया,एक तीन पहिया एवं 30 दोपहिया वाहन की नीलामी की गईं।
 40 लाख 200 रूपये नीलामी राशि से प्राप्ति होने की संभावना है ।नीलामी समिति में कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा,मोटरयान निरीक्षक अरुण कुमार,निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार मंडल,उपस्थित थे।सबसे अधिक 15 आवेदन स्कार्पियो JH01U 0990 पर दिए गए।डाक में सबसे अधिक वृध्दि 18 लाख सात हजार से 49 लाख इसी वाहन पर पाया गया।

रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव 

Post a Comment

0 Comments