पीड़ित परिवार से मिले विधायक मनोज यादव 

पीड़ित परिवार से मिले विधायक मनोज यादव 

 बांका (चांदन) कटोरिया में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत होने के बाद बेलहर विधायक मनोज यादव ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। मंगलवार को बगरा गांव निवासी गुमा यादव औऱ उसके पुत्र रामपवन यादव की सड़क दुर्घटना में कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के पास उस वक्त मौत हो गयी थी। जब दोनों पिता पुत्र गांव में होने वाले गवाली पुजा का सामान खरीद कर घर वापस लौट रहे थे। जहां सामने से आ रही एक कार से टक्कर होने पर पिता गुमा यादव की दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र राम पवन यादव की मौत देवघर में इलाज के दौरान हो गयी थी। पिता पुत्र की दर्दनाक मौत की खबर पर विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ बगरा गांव गए। और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।विधायक द्वारा गांव के अन्य लोगो से मुलाकात कर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक के साथ विधानसभा प्रभारी रजत सिन्हा जदयू अध्यक्ष दीपक कुशवाहा सियाराम यादव रंजन बरनवाल भुवनेश्वर तुरी कयूम अंसारी मोहन यादव सहित अन्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments