हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामदेव भारद्वाज ने की राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भेंट

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामदेव भारद्वाज ने की राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भेंट

 राज्यपाल से अकादमिक कार्यों पर हुई चर्चा, प्रो.भारद्वाज ने स्वयं द्वारा लिखित 12 पुस्तकें की भेंट ।


भोपाल (22 जुलाई 21) : अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो.रामदेव भारद्वाज ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल से भेंट की । प्रो.भारद्वाज ने राज्यपाल से विश्वविद्यालय की अकादमिक रचनात्मकता पहल पर चर्चा की और अवगत कराया कि किस प्रकार विश्वविद्यालय आत्म निर्भर विश्वविद्यालय के रूप में उभर रहा है। ग्रामीण अंचलों में हिंदी भाषा के माध्यम से स्व-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों  विस्तार किया गया है। प्रधामनंत्री की कौशल विकास  योजना,MOOCs, स्टार्टअप्स, स्वयं के पाठ्यक्रमों में छात्रों की अभिरुचि में वृद्धि हुई है, जिसके परिमाण स्वरूप सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में लगभग 150 अध्ययन केन्द्रों पर  37 पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है। ये पाठ्यक्रम योग, प्राथमिक चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा,पंचकर्म, प्राकृतिक फार्मा,हॉस्पिटल,होटल एवं पर्यटन प्रबंधन,सामुदायिक स्वास्थ्य आदि से सम्बंधित है। कुलपति भारद्वाज ने अवगत कराया कि अब विश्वविद्यालय का अपना स्वयं का अकादमिक एवं प्रशासनिक भवन ,टंट्या भील छात्रावास भी निर्मित हो गया है। प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित है। प्रांगण में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं युगांतकारी युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लोकार्पित हो गई है। परिसर में सामुदायिक कल्याण केंद्र भी स्थापित है,जो विश्वविद्यालय के साथ-साथ ग्राम मुगालिया कोट, सूखी सेवनिया के रहवासियों के लिए निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों की सुविधाओं के लिए एक बस की भी व्यवस्था कर दी गई है। विश्वविद्यालय की इन गतिविधियों के बारे में जानकर महामहिम राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की । उनके चेहरे पर संतोष का भाव था। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में आएंगे। 


इस अवसर पर कुलपति प्रो.भारद्वाज ने स्वयं द्वारा लिखित 12 पुस्तकों एवं विभिन्न प्रकल्पों  के प्रयोवेदन सादर अवलोकनार्थ भेंट किए। इनमें  प्रमुख्यतः(1)क्राइसिस ऑफ मॉरलिटी इन लीडरशिप(2)इंटरनेशनल पालटिक्स: कंटेम्प्ररेरी ट्रेन्डस् एण्ड इश्यूज़ (3)भारत और आधुनिक विश्व(4) भारत और अंतर्राष्ट्रीय संबंध(5)अंतर्राष्ट्रीय राजनीति: सिद्धांत और समसामयिक समस्याएँ (6)राजनय एवं मानवाधिकार (7)विवेकानंद, सुकार्नो एवं इण्डोनेशियाई राष्ट्र निर्माण (7)कन्फलिक्ट, टेरर एण्ड वॉइलेंस इन इण्डियन सोसाइटी एण्ड पॉलिटी(8)भारत की विदेश नीति (9)कोरोना केंद्रित विश्व और भारत (10)आधुनिक चीनः संस्कृति, साहित्य(11)राजनीति और राजनय , अटल प्रवाह(12)‘‘अन्तः संवाद’’ प्रमुख पुस्तकें है। 

प्रो. रामदेव ने भेंट के बाद कहा कि महामहिम राज्यपाल  एवं कुलाधिपति  श्री मंगुभाई पटेल  के व्यक्तित्व से सादगी और सौम्यता परिलक्षित होती है। आकर्षक आभामंडल,वाणी में सहज और सहज शब्दों का प्रयोग धीमे-धीमे अभिव्यक्त होना,प्रोत्साहित करना और आगन्तुक को पर्याप्त समय देना महामहिम के व्यक्तित्व को और निखारता है। उन्होंने कहा कि शांत स्वभाव के कुलाधिपति श्री पटेल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में और कसावट आएगी तथा विश्वविद्यालयों में रचनात्मक, गुणात्मक परिवर्तन आएगा ऐसा विश्वास है। कुलपति प्रो. भारद्वाज ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्पन्न राज्यपाल का मध्यप्रदेश में आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अब यह हम पर है कि हम उनके अनुभवों का कितना और कैसे लाभ ले पाते हैं।

Post a Comment

0 Comments