केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर मिठाई बांटकर जदयू मनाया जश्न

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर मिठाई बांटकर जदयू मनाया जश्न

रजौन(बांका):जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कैबिनेट मंत्रालय में मंत्री बनाये जाने पर जदयू कार्यालय परिसर में गुरुवार को बैठक करते हुए मिठाई बांटकर जश्न मनाया है।उपस्थित जदयू सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि श्री सिंह को मंत्री बनाये जाने से बिहार के विकास में और अधिक से अधिक तेजी आएगी।इस मौके पर सत्यनारायण सिंह,प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी,व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष राहुल चौधरी,मुखिया मनोज दास,कला प्रकोष्ठ भागलपुर जिलाध्यक्ष रंजेश प्रियदर्शी,पंचायत अध्यक्ष अजीत राव,अजीत मंडल,राजेश सिंह,किशोर मंडल,अचल कुमार,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  जिला उपाध्यक्ष मु.मुजफ्फर,मु.मुस्तफा,बिनय सिंह,छात्र जदयू नेता प्रिंस राज आदि मौजूद थे। जदयू राज्य परिषद सदस्य सह कहलगांव जदयू विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह,उमेश उर्फ पप्पू वर्मा ने भी केंद्रीय मंत्री मंडल में कैबिनेट के रूप में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को बधाई दी है।उन्होंने कहा है कि जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज सभा सांसद आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री में शामिल करने से संगठन से लेकर राज्य व देश के विकास में बल मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments