बकरीद को लेकर सड़क पर निकाली गई फ्लैग मार्च

बकरीद को लेकर सड़क पर निकाली गई फ्लैग मार्च

रजौन(बांका): 21 जुलाई को होने वाले बकरीद का त्यौहार शांति सौहार्द बताबरण में मनाने को लेकर एएसपी अयोध्या सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान एवं काफी संख्या में एसएसबी सीमा सुरक्षा बल ने मुख्य सड़क मार्ग पर उतरकर फ्लैग मार्च किया।यह फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र से रजौन सड़क मार्ग होते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य रसलपुर,चकमुनिया,तेरहमाईल से सहायक नवादा थाना क्षेत्र आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस क्रम में पुलिस के अधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रह थी।वही,फ्लैग मार्च के क्रम में एएसपी अयोध्या सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बकरीद त्यौहार को सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई।फ्लैग मार्च के क्रम में लोगों को शांति सद्भावना के त्योहार मनाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने का मैसेज दिया गया।

रिपोर्ट :के आर राव

Post a Comment

0 Comments