मवेशी चोरों ने पिक अप भान का उपयोग करते हुए बथान से एक बछड़ी सहित तीन पशु चोर उड़ा ले गए

मवेशी चोरों ने पिक अप भान का उपयोग करते हुए बथान से एक बछड़ी सहित तीन पशु चोर उड़ा ले गए

रजौन( बांका): रजौन थाना क्षेत्र में वाहन एवं मवेशी चोरी घटना प्रखंड वासी परेशान हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सिंहनान पंचायत के गोपालपुर गांव से मंटू यादव के बथान से दो गाय एवं एक बछड़ी लेकर चोर फरार हो गया है।मंगलवार को पशु पालक मंटू यादव ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। दिए गए आवेदन में मंटू यादव ने बताया है सुबह जगने पर देखें कि बथान  से एक गर्भवती गाय,एक दुधारू गाय एवं एक बछड़ी गायब हैं। आस पास पड़ोस पूरा खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर विवश होकर थाने में सूचना दी है। मंटू यादव ने अपने बताया है कि सभी तीनों मवेशी को पिकअप  भान से ले गया है।क्योंकि बथान के समीप पिकअप भान के चक्के का निशान मौजूद है।तीनों मवेशी का कीमत करीब 50 से 60 हजार रुपये आंकी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments