विद्युत की छापेमारी टीम ने छापेमारी करते हुए पांच व्यक्तियों पर संबंधित थाने में दर्ज कराई गई मामला

विद्युत की छापेमारी टीम ने छापेमारी करते हुए पांच व्यक्तियों पर संबंधित थाने में दर्ज कराई गई मामला

रजौन (बांका): शुक्रवार को भागलपुर एसटीएफ विद्युत कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार,रजौन सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार,एसटीएफ अमरपुर सहायक अभियंता वरुण कुमार एवं कनीय अभियंता राजीव रंजन के नेतृत्व में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली छापेमारी रजौन थाना अंतर्गत खैरा पंचायत के खिडडी गांव में की गई।छापेमारी के क्रम में शत्रुघन यादव को विद्युत चोरी के आरोप में 16 हजार 256 रुपये एवं पतसौरी गांव के अशोक दास के विरुद्ध सात हजार 292  रुपये की विद्युत राजस्व क्षति से संबंधित मामला कनीय अभियंता राजीव रंजन ने दर्ज कराई है।इस प्रकार विद्युत छापेमारी दल द्वारा नवादा थाना अंतर्गत धायहरना महागामा के हरिप्रसाद सिंह के विरुद्ध विद्युत चोरी से संबंधित 62 हजार 386 एवं धनियागढ़िया गांव के बटेश्वर दास के विरुद्ध एक हजार 827 रुपये से संबंधित थाने में मामला कनीय अभियंता राजीव रंजन ने दर्ज कराई है।इस प्रकार शुक्रवार को ही धनकुंड थाना अंतर्गत बीरबल पुर गांव के मु. तैयब को रंगो हाथ अवैध तरीके से टोकन लगाकर विद्युत चोरी के आरोप में 2.49 लाख रुपये की विद्युत राजस्व क्षति से संबंधित मामला सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने धनकुंड थाना में दर्ज कराई है।छापेमारी दल में मानव बल पिंटू दास,राकेश कुमार राय, राजीव कुमार,महेश देव मिश्र, साकेत राज,नवल किशोर सिंह सहित अन्य मानव बल सहयोग करने में लगे हुए थे।विद्युत छापेमारी दल द्वारा एक साथ तीन थाने के करीब आधे दर्जन गांवो में विद्युत चोरी के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी से टोकन लगाकर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। विद्युत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान कई दिनों से लगातार चल रही है।

रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments