बालू उठाव कर ले जा रहे बालू से लदी सात ट्रैक्टर को पुलिस ने धर दबोचा

बालू उठाव कर ले जा रहे बालू से लदी सात ट्रैक्टर को पुलिस ने धर दबोचा

रजौन(बांका) :नये नियम के अनुसार अवैध खनन में लगे वाहन जब्त करते हुए बालू के दाम का 25 गुना जुर्माना वसूलने के आदेश जारी रहने के बाद भी बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाव करने से बाज नहीं आ रहे हैं।बालू बंदी नीति एवं हाईकोर्ट के आदेश पर चांदन नदी चिलकावर घोघा बीयर से लेकर सिंहनान  13 किलोमीटर तक 2011से प्रतिबंध रहने के बाद भी चांदन नदी के प्रतिबंधित घाटों से बालू अवैध बालू का उठाव करने से बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं।जिसको लेकर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के रजौन,बाराहाट,धोरैया थाने की पुलिस ने रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया,भवानीपुर,कैथा बालू घाट पर भीषण छापेमारी कर सात अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर लाया गया। इस क्रम में पुलिस को आते देख बालू कारोबार में संल्पित वाहन के चालक वाहन छोड़कर भाग गए।सभी वाहनों में अवैध बालू लदा था।जिसके बाद पुलिस की मदद से सभी वाहनों को थाना लाया गया।छापेमारी दल में रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार व थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित रजौन,धोरैया व बाराहाट थाने की अन्य महिला व पुरुष पुलिस बल, चौकीदार दफादार सहयोग करने में थे।इस क्रम में बालू घाटों पर छापेमारी से बालू माफियाओं, कारोबारियों,लाइनर एवं पार्सर गिरोह में हड़कंप मचा।इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन चालकों व मालिकों पर बालू उठाव, परिचालन,भंडारण आदि खनन अधिनियम के तहत खान निरीक्षक के बयान पर मामला दर्ज करवाई जा रही है ।

रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments