बांका (चांदन):चांदन अंचल कार्यालय में अपनी दबंगता के लिए चर्चित प्रधान लिपिक राज किशोर प्रसाद यादव के व्यवहार से मंगलवार को एक बार फिर उस वक्त काफी हो हंगामा हुआ।जब एक फरियादी को गाली गलौज करते हुए धक्का मार कर बाहर कर दिया गया। बताते चले कि इससे पूर्व भी उक्त प्रधान लिपिक द्वारा गोपडीह के एक फरियादी को धक्का मार कर बाहर निकाला गया था।और जब यह शिकायत प्रमुख को मिली थी तो उक्त प्रधान लिपिक ने अपने आप को संगठन का सदस्य बताकर प्रमुख से भी उलझ गया था। मंगलवार को एकबार फिर गौरीपुर पंचायत के पीडीएस दुकानदार शंकर दास द्वारा अपनी जमीन के नापी के लिए पैसा जमा किया गया था।जिसके लिए मंगलवार को ही नापी कराने की नोटिस उसे मिली थी।लेकिन सुबह से इंतजार के बाद जब अमीन नापी स्थल पर नही आया तो शंकर दास अंचल कार्यालय आकर प्रधान लिपिक से इस जानने का प्रयास किया तो प्रधान लिपिक राज किशोर प्रसाद यादव ने उसे कहा कि आप की जमीन वहां है ही नहीं इसलिए नापी नहीं होगा। जब शंकर दास ने नोटिश दिखाया तो वे काफी आगबबूला होकर उसे गाली गलौज करने लगा।मना करने पर उसे धक्का मार कर वहां से बाहर निकाल दिया।काफी बिलम्ब से पहुंचे अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य को जब इसकी जानकारी हुई। तो दोनों को समझाबुझा कर शांत किया।औऱ कहा कि जल्दी ही उसकी जमीन नापी कराकर मामला समाप्त कर दिया जाएगा।जबकि प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव ने कहा कि उन्होंने शंकर दास के साथ कोई धक्का मुक्की नही किया है।वह गलत आरोप लगा रहा है।वही शंकर दास ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत प्रमुख,एसपी,एंव डीएम को आवेदन देकर प्रधान लिपिक के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...