मोतिहारी। जिलाधिकारी महोदय ने आपदा नियंत्रण कक्ष में आपदा से जुड़े अधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ बैठक किये।
जिलाधिकारी महोदय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार मोनिटरिंग करने का एनडीआरएफ की टीम को निदेश दिए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गस्ती लगाना है।अगर किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आम लोगो की सुरक्षा हेतु आपदा विभाग के अधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम अलर्ट रहे।उन्होंने आपदा नियंत्रण कक्ष के गोदाम का निरीक्षण किया।
गोदाम के स्टोर मे रखे मोटर बोट को मोतीझील में ट्रायल कर जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन , प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरएफ की टीम उपस्थित थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...