एसीपी लाभ को लेकर चौकीदार- दफेदार संघ ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

एसीपी लाभ को लेकर चौकीदार- दफेदार संघ ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

बांका:बिहार राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत अखिल भारतीय जिला इकाई की बैठक बांका के भय हरण स्थान में जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह,राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।बैठक में कहा गया कि दफेदार-चौकीदार के ऊपर हो रहे अत्याचार पर नकेल कसने को लिए एसपी -डीएम को पत्र सौंपा गया। जिस चौकीदार की उम्र 31वर्ष हो गया उनको एसीपी का लाभ देने की मांँग की गई।अभी तक उन सबों को एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया।चौकीदार को बैंक की ड्यूटी,डाक ड्यूटी एवं अपने बीट से बाहर ड्यूटी के लिए नहीं भेजने का आदेश पुलिस अधीक्षक बांका ,जिलाधिकारी बांका को दिया गया। हकीकत यह है कि अपने बीट से बाहर बैंक में या कई अन्य जगहों पर चौकीदार दफादार को ड्यूटी करने के लिए भेजा जाता है तथा ड्यूटी पर तैनात दफादार चौकीदार को भद्दी-भद्दी गाली दी जाती है।इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि जानकारी लिखित रुप में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता को पत्र देकर की जाय।गैर कानूनी कार्य लेने वाले पदाधिकारी पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हो रही है। दफादार-चौकीदार को समय पर वेतन नहीं मिलता है।बैठक में वर्ष 2019 के बाद सेवानिवृत्त के आधार चौकीदार का सेवेंथ लाभ तथा पेंशन देने की मांग की। वैठक में जिला अध्यक्ष नंदेश्वर पासवान,उपाध्यक्ष मनोहर पासवान,सचिव राजेंद्र मोहाली, जिला अध्यक्ष राम इकबाल पासवान,पप्पू पासवान ,मुरली पासवान समेत अन्य दफादार एवं चौकीदार उपस्थित थे।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments