मीडिया संस्थानों पर छापे को लेकर मौन सत्याग्रह!

मीडिया संस्थानों पर छापे को लेकर मौन सत्याग्रह!



बेतिया:-दैनिक भास्कर ग्रुप  के भोपाल,नोएडा,जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कार्रवाई तथा उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित समाचार चैनल भारत समाचार पर भी आयकर विभाग  की कार्रवाई को लेकर देश के अलग-अलग  जगहों से पत्रकारों ने इसके विरोध में आवाज उठाना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में  पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया  से कई पत्रकारों ने पूर्वाग्रह से   ग्रसित होकर सरकार द्वारा इस प्रकार की करवाई की घोर निंदा की है।
 इस प्रकार की किए गए कार्रवाई को पत्रकारों ने अघोषित आपातकाल करार दिया है।इसके विरोध में पत्रकारों ने मौन सत्याग्रह आज से शुरू करने का ऐलान किया है।चम्पारण नीति के  संपादक आदित्य कुमार दुबे का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कोविड-19 कोरोना को नियंत्रित करने के पूरे ना हो सके वादों पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र , भारत समाचार न्यूज़ चैनल ने उनसे तीखे सवाल पूछे थे। 

इससे बौखलाई और कंफ्यूज सरकार ने अब मीडिया घरानों के अलग-अलग कार्यालयों में छापेमारी करवा रही है।यह प्रेस की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है इस प्रकार की कार्रवाई लोकतंत्र की प्रत्यक्ष हत्या करता है।इस प्रकार की कार्यवाही के विरोध में बेतिया के पत्रकारों ने मौन सत्याग्रह करने का ऐलान किया है।

वरिष्ठ समाजसेवी  मनोज केशान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दैनिक भास्कर पर सरकारी तोते के छापे स्वतंत्र लेखनी पर शिकंजा है। लोकतंत्र के लिए ऐसी मानसिकता वाली राजनीति राष्ट्र के लिए घातक है। कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

Post a Comment

0 Comments