पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली के 12 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली के 12 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रजौन(बांका):सरकार के आदेश पर राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक के टॉपरों को हर वर्ष पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया है। जिसको लेकर प्रखंड अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली में 12 मेधावी छात्र छात्राओं को हर वर्ष की तरह प्राचार्य प्रो. सुनील चंद्र साह द्वारा उनकी उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के दो सेमेस्टरों के टॉपर छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेधावी छात्र अंकित, रिशु, खुशी, नीतीश, काजल, सौरभ, शिवानी, अंशु, विकास, ब्यूटी, ब्रजेश, रितेश पुरस्कार पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। प्राचार्य ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। इस दौरान छात्रों ने इस सम्मान के लिए संस्थान प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments