बच्चों के खिलाड़ी बनने का सपना अब बेतिया में भी साकार होगा , ट्रायल 2 सितंबर को

बच्चों के खिलाड़ी बनने का सपना अब बेतिया में भी साकार होगा , ट्रायल 2 सितंबर को

-: संत जेवियर स्कूल परिसर में पहले से दसवीं तक के छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग



(राहुल कुमार /चम्पारण नीति) 
बेतिया : शहर के संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पहली से दसवीं वर्ग के छात्रों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी। बंगलुरु की प्रसिद्ध प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी द्वारा 2 सितंबर को इसका ट्रायल होगा। इसमें चयनित होने पर बच्चों को फुटबॉल सीखने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफरी नवीन उत्पल को अकादमी का हेड कोच बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बेतिया में छोटी उम्र में खेल की ट्रेनिंग सेंटर खोलने का पहल उनका है लेकिन इसका श्रेय संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फॉदर रिचर्ड डीसूजा और सेक्रेटरी फॉदर जोशेफ मरिपुरम को जाता है।उन्होंने बताया कि अकादमी के निदेशक अमित कुमार जायसवाल और ऑफिशियल स्टेट हेड पंकज सोमवंशी हैं ।

Post a Comment

0 Comments