हाई स्कूल उपरामा में राशि वसूलने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, फोटो हुआ वायरल

हाई स्कूल उपरामा में राशि वसूलने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, फोटो हुआ वायरल

रजौन(बांका): शिक्षा विभाग के आदेश पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के दूसरे दौर के साथ लॉकडाउन समाप्त होते ही पठन-पाठन इंटर और मैट्रिक का फार्म भरने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटर एवं मैट्रिक का फार्म भरने का है कार्य चल रहा है। इंटर का फॉर्म भरने का निर्धारित शुल्क 14 सौ इरम मैट्रिक का 950 निर्धारित है।एक ओर कोरोना काल में देश और राज्य आर्थिक तंगी से बदहाल है। वहीं दूसरी ओर इंटर एवं मैट्रिक का फॉर्म भेजने के नाम पर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के छात्र छात्राओं से आर्थिक दोहन करने का सिलसिला परवान पर है। सोमवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा के कई छात्र-छात्राएं इंटर एवं मैट्रिक का फार्म भरने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर का फार्म भरने के नाम पर 14 सौ के स्थान पर 25 सौ एवं मैट्रिक का 950 के स्थान पर 13 सौ से 15 सौ खुलेआम लिया जा रहा है। यहां तक विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने बताया विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर 200 रुपये लिए जा रहे है। विद्यालय के छात्र -छात्रा रेनू,जूली,रूसी,सन्नी,विक्रम, चंदन,ज्योति सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया है विद्यालय प्रभारी से शिकायत करने पर बताया कि जो निर्धारित शुल्क है वही लिया जा रहा है। मालूम हो कई छात्र-छात्राओं ने राशि लेने आदि से संबंधित अपने मोबाइल में वीडियो फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रभारी राजीव सहाय ने बताया कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित राशि छात्र-छात्राओं से ही ली जा रही है। उसका प्रमाण के रूप में रसीद ऑन द स्पॉट दी जा रही है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments