मोतिहारी। आज जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लुंबिनी भवन ,गांधी मैदान , मोतिहारी में बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2021 कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने पहुंचे ।
लुंबिनी भवन, मोतिहारी में बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2021 के तहत जिला स्तर के बैडमिंटन के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।
आयोजनकर्ता ,पूर्वी चंपारण ,बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में 11 वर्ष ,13 वर्ष, 15 वर्ष एवं 17 वर्ष के बच्चे ,बच्चियों का प्रतियोगिता किया जा रहा है । जिसमें लगभग 72 लड़का एवं लड़की भाग ले रहे हैं । दिनांक 2 सितंबर 2021 से 5 सितंबर 2021 तक बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
जिलाधिकारी महोदय ने बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने हेतु इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बिहार राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । साथ ही चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा । जिसका सारा खर्च उन्हें मुहैया कराया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री त्रिलोक कुमार , सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन ,अरुण श्रीवास्तव ,मोतिहारी लायंस क्लब ,सरवर अली ,के साथ-साथ एसोसिएशन के अन्य लोग उपस्थित थे ।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...