मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के साथ माता के दरबार का खुला पट

मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के साथ माता के दरबार का खुला पट

रजौन (बांका):नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कई दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार की देर संध्या प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों के पट को श्रदालुओं के लिए खोल दी गई। पट खुलते ही दर्शन को ले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर प्रांगण पहुंचने लगे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा पंडाल और मंदिर परिसर गुलजार हो रहे हैं। मालूम हो रजौन प्रखंड में पुनसिया बाजार, बस्ती, चिलकाबर, रुपसा, सिंहनान, राजावर मोड़ खिड्डी हाट, रजौन बाजार मोदी हाट, महादा, मड़नी, मालती एवं नवादा सहायक थाना क्षेत्र के खरबा, रानीटीकर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना मेला आदि का आयोजन किया जाता है। जबकि रजौन पंचायत के मिर्जापुर गांव में स्थाई दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित है। रजौन मोदी हाट, खिड्डी दुर्गा मंदिर वैष्णवी को छोड़कर सभी स्थानों पर बलि प्रथा की परंपरा है। रजौन के इन तेरह स्थानों पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। दुर्गा पूजा को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय में हो चुका है। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में भव्य सजावट के साथ-साथ आकर्षक पंडाल बनाई गई है। बुधवार को महाष्टमी के दिन डलिया चढ़ाने को लेकर माता के दरबार में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ेगी, महिलाओं के भीड़ को नियंत्रण एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा समिति जोरशोर से लगे हुए हैं।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments