जनकपुरधाम के झूलन कुंज में भगवान को 275 प्रकार के व्यंजन का भोग लगा

जनकपुरधाम के झूलन कुंज में भगवान को 275 प्रकार के व्यंजन का भोग लगा

जनकपुरधाम(नेपाल)।  जनकपुरधाम के अग्नि कुण्ड अवस्थित झूलन कुण्ड में अन्नकूट के अवसर पर भगवान को 275प्रकार के ब्यंजन का भोग अर्पित किया गया। झूलन कुण्ड के महन्थ राम प्रिया शरण जी महाराज ने कहा है कि कोरोना के कारण इस बार अधिक ब्यंजन का भोग नहीं अर्पित किया जा सका है। इसी तरह जानकी मंदिर, रत्न सागर, बिहार कुण्ड राम जानकी भगबान तेली कुटी, सूरी कुटी, सबरी कुटी, कलबार कुटी में सहित अन्य कुटी में भी भव्यता के साथ अन्नकूट पर्व भव्यता के साथ अन्नकूट पर्व मनाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन भी आयोजित किए गए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार राम और सीता के 14बर्षों के वनवास से अयोध्या लौटने पर राज्यारोहण के बाद उनके सम्मान में अयोध्यावासियों नें 5 6प्रकार के ब्यंजनों उनके खुशी में अर्पित किए थे। अन्नकूट के अवसर भारत तथा नेपाल के शिष्य झूलन कुंज पहुंचे हैं ।

Post a Comment

0 Comments