काठमांडू, ९ नवम्बर । नेपाली सेना के प्रधानसेनापति प्रभुराम शर्मा पड़ोसी देश भारत की औपचारिक भ्रमण में निकल गए हैं । भारतीय स्थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे की औपचारिक निमन्त्रणा को स्वीकार करते हुए सेनापति शर्मा ९ सदस्यीय भ्रमण दल के साथ आज मंगलबार दिल्ली की ओर गए हैं ।
नेपाली सेना की मध्य एयर वेश, गौचर में शर्मा को बलाधिकृत रथी बालकृष्ण कार्की ने बिदाई की है । भारत प्रस्थान करने से पूर्व प्रधानसेनापति शर्मा को सोमबार जंगी अड्डा में सम्मान गारत अर्पण किया था । उक्त औपचारिक कार्यक्रम में नेपाल के लिए भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा तथा अन्य सैनिक सहचारियों की उपस्थिति रही थी ।
भारत भ्रमण के दौरान सेनापति शर्मा भारतीय उच्च पदाधिकारियों के साथ भेटवार्ता करने जा रहे हैं । भ्रमण तालिका अनुसार सेनापति शर्मा आज ही भारतीय रक्षा सचिव अजय कुमार, भारतीय चिफ अफ डिफेन्स स्टाफ जनरल विपित रावत, भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और भारतीय वायु सेनाध्यक्ष एयर चिफ मार्शल भीआर चौधरी के साथ भेटवार्ता करने जा रहे हैं ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...