रजौन में  पांच मासूम बच्चे की मौत मामले में 20 लाख का मुआवजा

रजौन में  पांच मासूम बच्चे की मौत मामले में 20 लाख का मुआवजा

 बांका: बांका जिले के रजौन स्थित राजावर गांव में मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक परिवार में गैस सिलेंडर अचानक फटने से पांच मासूम बच्चे की मौत  का गम बुधवार को भी थमने का नाम नही ले रहा था सभी बच्चों की पोस्टमार्टम के बाद उस पीड़ित परिवार के घर आने जाने वालों का तांता लगा रहा। रात को ही जिलाधिकारी सुहर्ष भगत औऱ एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अलावे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ विधायक भूदेव चौधरी भी पीड़ित परिवार से मिल कर सरकार से इस परिवार के लिए सरकार से मुआबजे की मांग किया।जिलाधिकारी ने रात में ही जल्दी से सरकारी निर्देश पर मुआबजा देने की धोषणा कर दिया था। मरने वालों में अशोक पासवान के पुत्र अंकुश कुमार 12 वर्ष, अंशु कुमारी 8 वर्ष, सीमा कुमारी 4 वर्ष, और शिवानी कुमारी 6 वर्ष, शामिल है जबकि प्रकाश पासवान की पुत्री सोनी कुमारी 3 वर्ष भी उसी घर में खेल रही थी उसकी भी मौत हो गई।बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद बच्चों की लाश घर आने पर बेलहर विधायक मनोज यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने गए।और उसी समय पदाधिकारियो से बात कर तत्काल सीओ औऱ बेलहर विधायक ने अपने हाथों से 20 लाख का चेक परिवार को सौप दिया गया।

जिलाधिकारी ने इस घटना की जांच हर बिंदु से करने का आश्वासन दिया है। और कहा है कि अगर गैस एजेंसी से इस प्रकार की कोई गलती हुई है तो उसपर भी कानूनी कार्यवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments