शंभूगंज (बांका): पिछले आठ माह से फरार चल रहे क्षेत्र के भरतशीला गांव का शराब तस्कर श्रवण साह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया बुधवार की रात थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत सहित अन्य पुलिस बलों ने शराब तस्कर श्रवण शाह को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 मार्च को श्रवण के घर से पांच-छह कार्टन देशी-विदेशी शराब बरामद किया इस दौरान श्रवण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था पिछले चार दिनों में केहनीचक,छत्रहार,करसोप इत्यादि गांव से आधे दर्जन शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...