काठमांडू, 18 दिसम्बर । लगभग ३०० नाटकों में अभिनय कर चुके रंगकर्मी प्रचण्ड मल्ल का निधन हो गया है । पिछले कुछ समय से अस्वस्थ मल्ल का ८८ साल की उम्र के थे । शुक्रवार न्यू बनेश्वर स्थित सिविल सेवा अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ।
वह नेपाल संगीत और नाटक अकादमी के संस्थापक कुलपति भी हैं । मल्ला लेखन और निर्देशन में भी सक्रिय थे । रंगमंच पर उनकी पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं । बीरगंज में रामलीला दिखाए जाने के बाद वह १० साल की उम्र में अभिनय के प्रति आकर्षित हो गए थे ।
मल्ल ने बाल कृष्ण सम के साथ नाटक यात्रा शुरू की है । मल्ल ने सम के ही निर्देशन में अमर सिंह, भीमसेन के अंत्य, प्रह्लाद और राजेंद्र लक्ष्मी जैसे नाटकों में अभिनय किया ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...