रजौन, बांका: रजौन प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंचों का शपथ ग्रहण के साथ-साथ उप मुखिया उपसरपंच का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित ने छठे एवं अंतिम शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित प्रशाल में तीन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड, पंचों को शपथ ग्रहण साथ सत्र 2021-2026 पंचवर्षीय कार्य संपन्न करा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ के साथ-साथ दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होने से संबंधित शपथ अलग से दिलाई गई। वर्ष 2021 के अंतिम दिन 31 दिसंबर शुक्रवार को धौनी-बामदेव से उप मुखिया के रूप में वार्ड नंबर 13 वार्ड सदस्य राजीव कुमार मंडल निर्विरोध निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित मुखिया अनुपम कुमारी ने दिलाई। उपसरपंच पद से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे वार्ड नंबर 8 राजेश रंजन को 11 मत एवं चांदनी देवी वार्ड नंबर 15 को 4 मत मिला। इस प्रकार नवनिर्वाचित सरपंच बाबली देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित उप सरपंच राजेश रंजन को दिलाया। ओड़हारा पंचायत से मुखिया पद पर मुकेश मंडल वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य को सात मत,धनंजय यादव वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य को 5 मत मिला। एक मत को रिजेक्ट किया गया। इस प्रकार मुकेश कुमार मंडल को उप मुखिया के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने दिलाया। उपसरपंच पद से कैलाश दास वार्ड नंबर 9 के पंच सदस्य निर्विरोध उपसरपंच के रूप में निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित सरपंच कुमोद चंद्र झा ने दिलाया। प्रखंड के अंतिम पंचायत परघड़ी-लकड़ा में उप मुखिया के रूप में वार्ड नंबर 5 की वार्ड सदस्या विनीता देवी लगातार दूसरी बार निर्विरोध उप मुखिया के रूप में निर्वाचित हुई। जिसे नवनिर्वाचित मुखिया चंदा रानी की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ राजकुमार पंडित ने दिलाया। इस प्रकार उपसरपंच के लिए अंजू देवी वार्ड संख्या 10 की पंच सदस्या को 10 मत एवं दीनदयाल यादव वार्ड संख्या 13 के पंच सदस्य को तीन मत,एक मत रिजेक्ट किया गया। इस प्रकार अंजू देवी लगातार दूसरी बार परघड़ी-लकड़ा पंचायत से उपसरपंच निर्वाचित होने की स्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित सरपंच पूनम देवी ने दिलाई। शांतिपूर्ण निष्पक्ष शपथ ग्रहण एवं पंचायत उप मुखिया उप सरपंच चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रुप में पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा लगातार कैंप कर रहे थे। वहीं मुखिया वार्ड को कार्य संपन्न कराने में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुपम कुमार सिंह, निर्वाचन सहायक जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, राजेश कुमार मंडल, सुबोध कुमार आदि कैंप कर सहयोग करने में तत्पर दिख रहे थे। इस प्रकार सरपंच पंच का शपथ ग्रहण कराने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, निर्वाचन सहायक श्रीकांत कुमार आदि एक दूसरे को सहयोग करने में जुटे हुए थे। उप मुखिया उप सरपंच निर्वाचित होने पर आईटी भवन के बाहर मैदान परिसर में जदयू राज्य परिषद सदस्य सह पूर्व मुखिया मनोज सिंह, श्याम सुंदर सिंह, प्रदीप दास, प्रिंस कुमार, पंकज उर्फ पिंकू सिंह, अजय कुमार, कैलाश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य कैलाश दास, अवधेश यादव, पिंकी देवी आदि ने एक दूसरे को अबीर लगाकर एवं माला पहनाकर अंतिम साल की समाप्ति एवं नूतन वर्ष 2022 आगमन को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी ।
रिपोर्ट : केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...