बालू उत्खनन करने में दोषी तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालू उत्खनन करने में दोषी तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र के छत्रहार गांव के समीप बदुआ नदी के सुरक्षा तटबंध को क्षतिग्रस्त कर बालू उत्खनन करने में दोषी छत्रहार गांव के तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  गिरफ्तार तस्कर जीतू यादव,कार्गिल यादव एवं प्रमोद यादव हैं उपरोक्त तीनों आपस में भाई हैं  गिरफ्तारी मंगलवार की रात थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत सहित अन्य पुलिस बलों ने किया  बताया कि करीब दो माह पूर्व अक्टूबर माह में खनन निरीक्षक ने बदुआ नदी का सुरक्षा तटबंध काटने के मामले में केस दर्ज कराया था  बताया कि तीनों को सीएचसी में कोरोना जांच के बाद बांका जेल भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments